उत्तराखण्ड

गजल – ऋतु गुलाटी

 

नजर से नजर को मिलाकर तो देखो

अजी चाहतो को  सजा कर तो देखो।

 

हमे तो तुम्हारा नजारा न मिलता

कभी के है भटके ,बुलाकर तो देखो।

 

मिरी मुफलिसी का तुम्ही आसरा हो।

जरा ये नजर को उठाकर तो देखो।

 

हमी इक नजारा खुशी से बताये।

मिले साथ तेरा बनाकर तो देखो।

 

जहाँ मुझसे कहता,तुम्ही तो मिरी हो।

भूलोगे न *ऋतु को चुराकर तो देखो।

– ऋतु गुलाटी ऋतंभरा, चंडीगढ़

Related posts

प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु ने ग्राम पंचायत दाडीमा पहुँचकर जनसमस्यायें सुनी

newsadmin

नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन संबंधी तैयारियों को लेकर की बैठक

newsadmin

पुष्‍कर सिंह धामी आज दूसरी बार उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री के रूप में लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

admin

Leave a Comment