राष्ट्रीय

साल के अंत तक फरीदाबाद में चलेगी इलेक्ट्रिक बसे

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि साल के अंत तक फरीदाबाद को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलेगी। इन बसों को शहर के लोकल रूटों पर चलाया जाएगा। अभी जो बसें लोकल रूटों पर चल रही हैं उन्हें लंबे रूट में शामिल किया जाएगा। फरीदबाद डिपो में 150 बसों को शामिल करने की योजना है। इलेक्ट्रिक बसों के चलने से प्रदूषण नियंत्रण में भी मदद मिलेगी। यह बातें उन्होंने आईएमटी क्षेत्र में पौध रोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।

उन्होंने बताया कि हरियाणा परिवहन विभाग 550 इलेक्ट्रिक बसों को हरियाणा के परिवहन बेड़ें में शामिल करने की योजना बनाई है। इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण में शुद्धता बनाए रखने के लिए बेहतर कदम साबित होंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए शहर को पौधों से हरा भरा रखना जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक पेङ पौधे लगाकर उनका रखरखाव करना चाहिए एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर क़दम उठाया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक बसों को रोडवेज में शामिल करना महत्वपूर्ण कदम है। इलेक्ट्रिक बसें पर्यावरण में प्रदूषण नहीं करेंगी। इससे धुआ और वायु प्रदूषण दोनों से राहत मिलेंगी। ये बसें जरूरत के अनुसार लोकल रूटों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान प्रमोद राणा, महासचिव रश्मि सिंह, आईसी जैन, डीपी यादव, दयाचंद यादव, वीपी गोयल, देवेंद्र गोयल, तेज चौधरी, अजय अब्रोल, वीपी दलाल, एचएस शेखू, राजदीप मान, अजय सोमवंशी, राजेंद्र कालरा, गरिमा शर्मा, आईएमटी के एस्टेट ऑफिसर विकास चौधरी, हरिकिशन तथा नितिन बरेजा आदि मौजूद रहे।

Related posts

प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन में शिक्षक नेताओं द्वारा किया जायेगा शैक्षिक नवाचार पर मंथन – धर्मेन्द्र गहलोत

newsadmin

भागलपुर में भीषण ब्लास्ट ! कई मकानों के परखचे उड़े, 10 की मौत, कई जख्मी

admin

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एलआईसी म्यूचुअल फ़ंड के साथ किया करार

newsadmin

Leave a Comment