राष्ट्रीय

नाहर रोहिला ने दसवीं में 99.8 % अंक प्राप्त कर किया चण्डीगढ़ टॉप

neerajtimes.com चण्डीगढ़ – सीबीएससी दसवीं कक्षा में चंडीगढ़ के नाहर रोहिला ने 99.8 % अंक प्राप्त कर केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को टॉप किया है। सेक्टर – 7 में स्थित k B D A V स्कूल के 15 वर्षीय छात्र नाहार रोहिला ने 500 अंकों में 499 अंक प्राप्त करने का गौरव हांसिल करते हुए चंड़ीगढ़  का नाम रोशन किया। नाहर रोहिला के अनुसार सोसल साइंस में मात्र एक नंबर की हानि होने के कारण  कुल 500 अंकों में से 499 अंक अर्जित हुए  है। पारिवारिक सदस्य ख़ुशी से अभिभूत है। नाहर रोहिला को चंडीगढ़ के कोने कोने से बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं मिल रही है।

Related posts

सशक्त हस्ताक्षर की 8वीं काव्य गोष्ठी सफलता पूर्वक संपन्न

newsadmin

जम्मू-कश्मीर की सादिया तारिक के स्वर्ण पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी बधाई

admin

ऑपरेशन सिंदूर ने बताई एक चुटकी सिंदूर की कीमत- डॉ. सुधाकर आशावादी

newsadmin

Leave a Comment