मनोरंजन

कवि विजय कुमार को मिला साहित्य रत्न सम्मान-2022

neerajtimes.com पिंडवाड़ा (राजस्थान) –  साहित्य आजकल के तत्वावधान में आयोजित “हिंदी है हम” पूर्णिया बिहार व मां भारती कला मंच जयपुर द्वारा साहित्य रत्न सम्मान से जि विजय कुमार हैदराबाद तेलंगाना सम्मानित किए गए। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने बताया कि विजय कुमार अहिंदी भाषी क्षेत्र से होते हुए भी हिंदी प्रचार सभा में शामिल हैं व सलाहकार मंडल में बखूबी भूमिका निभा रहे हैं।

जि विजय कुमार की कविता संग्रह भी प्रकाशित हो रही है जो कि प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के लिए गौरव की बात है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि हम हिंदी प्रचार प्रसार में सफल हो रहे है इसका अनमोल उदाहरण जि विजय कुमार हैं। जि विजय कुमार को इस उपलब्धि के लिए अरविंद अकेला, टी. एस. शान्ति, सुनील चिंचोलकर, दिलीप अग्रवाल, अशोक गोयल, गुरुदीन वर्मा आजाद, डॉ गिरजा शर्मा, डॉ हरेन्द्र हर्ष, सुव्रत दे आदि ने बधाई दी है।

Related posts

सावन – जया भराड़े बड़ोदकर

newsadmin

कवि सम्मेलन हुआ संपन्न

newsadmin

ग़ज़ल – निभा चौधरी

newsadmin

Leave a Comment