मनोरंजन

गजल – मधु शुक्ला

कभी एक सच्ची कहानी लिखूंगा,

न जो झुक सकी वह जवानी लिखूँगा।

 

परख ही नहीं इश्क की आजकल है,

हकीकत वफा की पुरानी लिखूँगा।

 

गजल गीत कविता बहुत लिख चुका हूँ,

हुआ लुप्त जो आज पानी लिखूँगा।

 

खुशी से वतन पर फिदा हो गये जो,

उन्ही सैनिकों की निशानी लिखूँगा।

 

मनुजता बड़ी धर्म से थी तभी की,

अभी एक गाथा सुहानी लिखूँगा।

— मधु शुक्ला. सतना , मध्यप्रदेश .

Related posts

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग नाटिका का मंचन

newsadmin

ग़ज़ल – रीता गुलाटी

newsadmin

वंदनीय है धरती माता – कालिका प्रसाद

newsadmin

Leave a Comment