मनोरंजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग नाटिका का मंचन

neerajtimes.com सिहोरा (जबलपुर) -आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग दिवस पर प्रोटोकॉल का अनुशरण करते हुए महिला पतंजलि सिहोरा जबलपुर व स्वसेवा संयोजन समिति सिहोरा जबलपुर के तत्वावधान में योगदिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें बुंदेली भाषा में एक शिक्षाप्रद संवाद नाटिका प्रस्तुति  हुई । इसमें डॉ, सुषमा वीरेंद्र खरे बुंदेली भाषा में अपने सवाल करती हैं और योग के प्रति अपनी अभिरुचि जताती हैं । कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि सुषमा खरे जी 8 वर्षों से लगातार योग के लिए अपने क्षेत्र में लोगों को  जागरूक कर रही हैं व लोगों को निरोगी काया के विषय में शिक्षित कर रही है। सुषमा खरे महिला पतंजलि योग समिति की तहसील अध्यक्ष के पद कार्यरत है और अपना कार्यभार बखूबी निभा रही हैं। सुषमा खरे जी साहित्यिक सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रेरणादायक कार्य कर रही है।

Related posts

व्यक्तित्व – हंसदेव बाँधड़े

newsadmin

वोटर लिस्ट में बढ़ती महिलाएं संसद में कब बढ़ेगी? – प्रियंका सौरभ

newsadmin

नव संकल्प – कर्नल प्रवीण त्रिपाठी

newsadmin

Leave a Comment