राष्ट्रीय

शिक्षकों की सेवा सुरक्षा के लिए संगठन सदैव तैयार रहेगा – धर्मेंद्र गहलोत

neerajtimes.com सिरोही (राजस्थान) – ‘शिक्षकों की समस्याओं को गम्भीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा” । राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) जिला कार्यकारिणी की गांधी पार्क में सम्पन्न सत्रारंभ बैठक में मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने ये उद्गार व्यक्त किए । बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का संकलन किया गया एवं नए सत्र में सदस्यता अभियान का उपशाखा अनुसार लक्ष्य निर्धारण किया गया । संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि सत्रारम्भ बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि शिक्षकों के पीडी हेड वेतन, नोशनल परिलाभ सहित अन्य समस्याओं का शीघ्र समाधान करवाया जाएगा । शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर संगठन आंदोलन के माध्यम से आरपार संघर्ष करने को तैयार रहेगा । प्रदेश महामंत्री डॉ हनवंत सिंह मेड़तिया ने वर्तमान में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में हुए अभूतपूर्व फैसलों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया की वर्तमान समय को देखते हुए शिक्षकों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि वे समाज को हकीकत की जानकारी दें । जिलाध्यक्ष देवेश खत्री ने सदस्यता अभियान टीम वर्क द्वारा 25 प्रतिशत अधिक लक्ष्य निर्धारण पर जोर दिया । जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि सदस्यता अभियान में जिले के प्रत्येक विद्यालय में संगठन का प्रतिनिधि पहुंचने का प्रयास करें एवं सदस्यता अभियान के तहत शिक्षकों से व्यक्तिगत रूबरू होकर उनकी समस्याओं की जानकारी एकत्रित करें ।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार बैठक को सिरोही उपशाखा अध्यक्ष इंदर मल खंडेलवाल, पिंडवाड़ा उपशाखा अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, आबूरोड़ उपशाखा अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा, महिला मंत्री सविता शर्मा, जोराराम मेघवाल, भंवरसिंह दहिया ने सम्बोधित किया।बैठक में रमेश कुमार रांगी,नवनीत माथुर, दिलीप सिंह परमार,मोहम्मद अयूब खान, भीखाराम कोली, रमेश परमार, किशोर कुमार, सत्येन्द्र सिंह राठौड़, रघुनाथ मीणा, प्रवीण कुमार मीणा, रंजीत कुमार, दिनेश कुमार, गोपाल रावल,अमित लोहार, कांतिलाल मीणा, नरेन्द्र कुमार रांगी,, तेज सिंह सौलंकी, वरुण खत्री, मगाराम नोंगिया, शैलेंद्र खत्री, प्रहलाद सिंह देवड़ा, अशोक आढ़ा, भरत सिंह, दिव्येश दवे,सत्य प्रकाश आर्य, अरविंद बरार,राजेश कोठरी, राम सिंह देवड़ा,शाइस्ता परवीन, रंजना खत्री, सुशीला कुमारी, ओम जी शर्मा, विक्रम कुमार, चुन्नीलाल मीणा, खेताराम, अशोक मालवीय अनेक शिक्षक उपस्थित थे।(संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

Related posts

साहित्यकार सुव्रत दे हुए हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित

newsadmin

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रमुख कवि संगम त्रिपाठी ने किया वार्षिक कैलेंडर जारी

newsadmin

बलराम यादव को हिंदी काव्य सम्मान प्रदान किया गया

newsadmin

Leave a Comment