मनोरंजन

गजल – ऋतू गुलाटी

कौन ? वो चाँद  सा दुलारा है,

दिलकशी जाम अब तुम्हारा है।

 

बेवुज़ू आँख अब सताती है,

तुझसे मिलना कहे सहारा है।

 

अब भले वो करे सितम हम पर,

यार हमको बड़ा ही प्यारा है।

 

चोट खायी दुआ लबो गालिब,

आज  तेरी  दुआ  का मारा है।

 

तुम  जुनूँ  हो कि आरजू मेरी,

प्यार  मे * ऋतु* हबीब हारा है।

– रीतू गुलाटी..ऋतंभरा.. चंडीगढ़

Related posts

ग़ज़ल – विनोद निराश

newsadmin

बाल कविता – डा० क्षमा कौशिक

newsadmin

देश के कोने-कोने से प्रेरणा में हिंदी सेवी शामिल

newsadmin

Leave a Comment